झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में ब्राउन शुगर के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी, 54 पुड़िया के साथ 4 गिरफ्तार

जमशेदपुर पुलिस(jamshedpur police) को एक बार फिर से कामयाबी मिली है. मानगो थाना क्षेत्र में एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 54 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया.

4 criminals arrested with brown sugar in Jamshedpur
4 criminals arrested with brown sugar in Jamshedpur

By

Published : Sep 9, 2022, 1:39 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 1:44 PM IST

जमशेदपुरः मानगो थाना क्षेत्र से पुलिस ने छापेमारी कर 54 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया (4 criminals arrested) है. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिला से ब्राउन शुगर की डिलीवरी होती है. जहां पुलिस छापेमारी कर रही है.


गौरतलब है कि जमशेदपुर में ब्राउन शुगर के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसएसपी के नेतृत्व में बनाई गई विशेष टीम अलग अलग थाना क्षेत्र से ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने वाले को गिरफ्तार कर रही हैय जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. इधर मनागो पुलिस को सूचना मिली की दाईगुट्टू स्थित पृथ्वी पर्यावरण पार्क के पास ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी करते हुए ब्राउन शुगर की 54 पुड़िया के साथ शेख जब्बार, संतोष कुमार, आनंद पाठक और शिवाजी गोप नामक चार युवकों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते डीएसपी


मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी बीरेंद्र राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ब्राउन शुगर के 54 पुड़िया, ढाई हजार नगद और 3 मोबाइल के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. चारों पूर्व में भी ब्राउन शुगर बेचने के मामले में जेल जा चुके हैं. अब इन पर कार्रवाई करते हुए चारों को जेल भेजा जा रहा है. डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि शहर से सटे सरायकेला जिला के आदित्यपुर से इन्हें ब्राउन शुगर उपलब्ध होता है. इनके बताए जगह पर पुलिस छापेमारी कर रही है.

Last Updated : Sep 9, 2022, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details