जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को कोरोना से संक्रमित 392 नए मरीज मिले. जमशेदपुर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 4340 हुई. शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 932 हो चुकी है. सोमवार को 12 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. सोमवार को 629 लोग कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में आज कोरोना से 60 लोगों की मौत, 2507 नए केस मिले
कोरोना की दूसरी लहर के बाद जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित मौत के मामले जमशेदपुर में डराने वाले हैं.
कोरोना के कहर के कारण जमशेदपुर में अब तक 920 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को कोरोना से संक्रमित 12 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके साथ ही 392 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शहर में विशेष अभियान चलाकर शहर के विभिन्न बाजारों, मॉल में आने वाले लोगों की कोरोना जांच की गयी थी.
कोरोना जांच में शहर के कई जगह के परिवार के दो से तीन सदस्य कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.इसके कारण कई घरों को सील भी किया जा चुका है.इधर जिला प्रासाशन ने आम लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है.कोरोना से बचाव को लेकर शहर में मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है.शहर में मास्क नहीं लगाकर घूमने वालों पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है.