झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः एमजीएम अस्पताल में 392 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई, एक पॉजिटिव, 391 नेगेटिव

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में कोरोना संदिग्धों की लगातार जांच जारी है. गुरूवार को 392 कोरोना संदिग्धों में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 391 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

एमजीएम अस्पताल  में 392 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई
एमजीएम अस्पताल में 392 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई

By

Published : May 15, 2020, 8:58 AM IST

जमशेदपुरः एमजीएम अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में गुरूवार को 392 कोरोना संदिग्धों के नमूने की जांच की गई है, जिसमे एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, बाकी 391 रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. इस रिपोर्ट में कोल्हान सहित प्रदेश के दूसरे जिले भी शामिल हैं, लेकिन पॉजिटिव रिपोर्ट के मामला जमशेदपुर का ही है. हालांकि उसकी ट्रेवल हिस्ट्री है.

वहीं पूर्वी सिहभूम जिले में 163 लोगों का नमूना लिया गया है. जिले में अब तक 4,150 लोगों का नमूना लिया जा चुका है, जिसमें 3,571की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसमें 247 नमूनों की जांच लंबित है.

एमजीएम अस्पताल में गुरूवार को कुल 33 संदिग्धों मरीजों का नमूना लिया गया है. इनकी रिपोर्ट शुक्रवार को आने की संभावना है. वहीं एमजीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड 64 में संदिग्ध इलाजरत हैं .

चाकूलिया में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए 13 लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. फिलहाल सभी का टाटा मुख्य अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details