झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: 24 घंटे में मिले कोरोना के 370 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 1578

जमशेदपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 370 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 1578 पहुंच गई है. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 390 पहुंच गया है. प्रशासन लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.

corona in jamshedpur
जमशेदपुर में कोरोना केस

By

Published : Apr 12, 2021, 10:54 PM IST

जमशेदपुर:जमशेदपुर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को कोरोना के 370 नए केस मिले. जमशेदपुर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1578 हो गई. शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 390 पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें:कभी नक्सली संगठन में रहकर बड़े कांड को देता था अंजाम, अब ग्रामीणों के लिए बना मसीहा

कोरोना की दूसरी लहर के बाद जमशेदपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से शहर में विशेष अभियान चलाकर शहर के विभिन्न बाजारों, मॉल में आने वाले लोगों की कोरोना जांच की गई. कोरोना जांच में कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कई घरों को सील भी किया जा चुका है.

जिला प्रासाशन ने आम लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है. कोरोना से बचाव को लेकर शहर में मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है. शहर में मास्क नहीं लगाकर घूमने वालों पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details