झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः श्री श्याम परिवार का मनाया गया 32वां महोत्सव, खाटू वाले के जयकारे से गुंजायमान हुआ माहौल - Start of the trail tour in Jamshedpur

जमशेदपुर में श्री श्याम परिवार का 32वां महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. शिव मंदिर परिसर और श्याम बाबा के विशाल दरबार को फूलों से सजाया गया था. कोविड नियमों के तहत सिर्फ 101 भक्तों ने बाबा के जयकारे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई.

32nd festival of Shri Shyam family celebrated in jamshedpur
श्री श्याम परिवार का मनाया गया 32वां महोत्सव

By

Published : Feb 24, 2021, 7:56 AM IST

जमशेदपुर: साकची शिव मंदिर और श्री श्याम परिवार का 32वां श्री श्री श्याम महोत्सव शिव मंदिर में धूमधाम से मनाया गया. पूरे मंदिर परिसर समेत श्याम बाबा का विशाल दरबार पुष्प से सजाया गया. कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते हुए भक्तों ने लाइन में लगकर बाबा के दर्शन किए.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: राम मंदिर निर्माण के लिए चलाया गया निधि समर्पण अभियान, कुणाल षड़ंगी ने भी दिया साथ

निकाली गई शोभायात्रा

101 भक्तों ने दोपहर 2 बजे से श्याम नाम की ध्वजा के साथ शोभा यात्रा निकाली. निशान यात्रा का शुभारंभ साकची शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बाबा के जयकारे के साथ हुई. जो साकची पलंग मार्केट चौक, कालीमाटी रोड, सागर होटल चैक से काशीडीह होते हुए वापस मंदिर पहुंची और बाबा श्याम को निशान अर्पित किया गया. शोभा यात्रा में सबसे आगे बाबा श्याम के दरबार के साथ दो बड़े ध्वज थे. हर साल विशाल शोभा यात्रा निकाली जाती थी, लेकिन इस साल कोरोना के कारण इसे विराट रूप नहीं दिया गया.


भक्ति गीतों के रस में डूबे भक्त
रात 9 बजे से देर रात तक भजनों की अमृत वर्षा हुई. आमंत्रित भजन गायक जयपुर के अविनाश शर्मा ने मधुर भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. टाटानगर के भजन गायक महावीर अग्रवाल ने गणपत बलकारी जी से भजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. फाल्गुनी धमाल पर देर रात तक मस्ती में सराबोर रहे भक्तों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर फागुन की बधाई दी.


की गई ध्वजा पूजन

मंगलवार की सुबह 11 बजे अनीता-गिरधारी लाल खेमका, बबीता-पवन खेमका, मनीषा-बबलू अग्रवाल और अंशुइया-नरेश अग्रवाल ने मिलकर ध्वजा पूजन किया. संध्या 8.30 बजे अखंड ज्योति की पूजा, यजमान मंजू-राजकुमार चंदूका ने की. पूजा विधिवत् रूप से विपिन झा के नेतृत्व में पांच पंडितों ने कराई. महोत्सव का मुख्य आकर्षण आलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, अखंड ज्योति, विशाल संकीर्तन रहा. महोत्सव के दौरान साकची शिव मंदिर श्याम के रंग में रंगा और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details