जमशेदपुरः गोलमुरी थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन के सामुदायिक भवन में 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. सोमवार को आइसोलेशन वार्ड का उद्धघाटन एसएसपी ने किया है. इस दौरान एसएसपी ने कहा कि रिटायर्ड पुलिसकर्मी और उनके परिजन भी इस आइसोलेशन वार्ड का लाभ ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि वार्ड में मरीजों के लिए खानपान की मुफ्त व्यवस्था पुलिस एसोसिएशन करेगी.
जमशेदपुर पुलिस लाइन में बना 30 बेड वाला आइसोलेशन वार्ड, संक्रमित पुलिसकर्मियों का होगा इलाज - Ssp dr m tamil vaanan
जमशेदपुर में पुलिसकर्मी लगातार कोरोना के संक्रमण का शिकार हो रहे है. इन संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस लाइन में 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसका उद्घाटन एसएसपी ने किया है.
कोरोना संक्रमण की दूसरे लहर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी लगातार संक्रमित हो रहे है. संक्रमित पुलिसकर्मियों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है. इससे उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने कहा कि आइसोलेशन सेंटर में 30 बेड की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें 12 बेड महिलाओं के लिए और 18 बेड पुरुषों के लिए सुरक्षित किया गया है. वहीं 15 बेड ऑक्सीजन युक्त है.
डीएसपी स्तर के अधिकारी करेंगे निगरानी
उन्होंने कहा कि पुलिस एसोसिएशन अपने वेलफेयर फंड से खानपान की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही इस वार्ड में जिला प्रशासन ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराएगा. एसएसपी ने कहा कि इसकी निगरानी के लिए डीएसपी स्तर के अधिकारी की नियुक्ति को गई है.