झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में एक मकान में विस्फोट, 3 युवक घायल - जमशेदपुर में एक मकान में विस्फोट से तीन युवक घायल

जमशेदपुर के डिमना बस्ती स्थित एक मकान में भीषण विस्फोट हो गया. इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

3-youth-injured-in-blast-in-jamshedpur
जमशेदपुर में एक मकान में विस्फोट

By

Published : Dec 19, 2020, 3:27 PM IST

Updated : Dec 19, 2020, 3:40 PM IST

जमशेदपुर: शहर के उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना बस्ती स्थित एक मकान में भीषण विस्फोट हुआ है. इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जमशेदपुर में एक मकान में विस्फोट

मकान में भीषण विस्फोट

उलीडीह थाना क्षेत्रा के डिमना बस्ती में एक मकान में शनिवार सुबह जोरदार धमाका हुआ. इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसा में तीन युवक गंभीर रूप से हो गए, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल शहर के टाटा मुख्य अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायलों में भुवनेश्वर कुमार, विश्वनाथ और नकुल शामिल हैं. घायल युवकों के परिजनों ने बताया कि घर से आवाज आने पर आस पड़ोस के युवकों ने उन्हें घटना की जनकरी दी.

ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार को गिराने की साजिश की सीआईडी जांच की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इधर, बंद घर में बम बनाए जाने की बात भी कही जा रही है, लेकिन उलीडीह थाना प्रभारी धनंजय बैठा ने बताया कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि मामला क्या है. विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है. विस्फोट की खबर मिलते ही आईजी ने तत्काल घटना के संबंध में रिपोर्ट करने को कहा है, ताकि असलियत का पता चल सके. वहीं, एसएसपी डॉ. तमिल वानन ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को जांच के निर्देश दिये हैं

Last Updated : Dec 19, 2020, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details