झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्वी सिंहभूम: शंख नदी में डूबने से 3 युवकों की मौत, 1 शव बरामद

3 youth died due to drowning in Shankh river in ghatshila
नदी में डूबने से 3 युवकों की मौत

By

Published : Jul 6, 2020, 6:00 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 9:29 PM IST

17:53 July 06

नदी में डूबने से 3 युवकों की मौत

देखें पूरी खबर

पूर्वी सिंहभूम: जिले के घाटशिला अनुमंडल के डुमरिया थाना क्षेत्र के शंख नदी में स्नान करने गए 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई, जिसमें एक युवक का शव पानी से निकाला गया है. सभी शवों को बाहर निकालने के लिए जमशेदपुर से गोताखोरों की टीम रवाना की गई है. मृतकों में एक युवक ओडिशा का रहने वाला है.


घाटशिला के ग्रामीण इलाका डुमरिया प्रखंड के कासमार गांव के पांच युवक सोमवार को शंख नदी में नहाने गए थे. नदी में तेज बहाव होने के कारण नहाने के दौरान 3 युवक बह गए. एक का शव नदी से बरामद कर लिया गया है. दो शव अब तक नहीं निकाला जा सका है. जानकारी के अनुसार कासमार गांव निवासी संजीव महंती, तपन दत्ता और ओड़िशा के नुआग्राम निवासी दशरथ नायक गांव के अन्य ग्रामीणों के साथ नदी में नहाने गए थे. इसी दौरान हादसा हो गया.

इसे भी पढे़ं:-स्वर्णरेखा नदी में डूबने से किशोर की मौत, परिवार में छाया मातम

नदी में नहाने के दौरान ओड़िशा के नुआग्राम निवासी दशरथ नायक ( 42) नदी की तेज बहाव में डूबने लगे, जिसे बचाने के प्रयास में कासमार गांव निवासी संजीव महंती और तपन दत्ता भी नदी की तेज बहाव में बह गए. मामले की जानकारी मिलते ही पोटका की विधायक संजीव सरदार घटनास्थल पर पहुंचे और वहां पर मौजूद प्रशासन के अधिकारियों के साथ बात कर जल्द से जल्द डूबे हुए लोगों को खोज निकालने का निर्देश दिया. विधायक ने अपने लोगों को आश्वस्त किया कि गोताखोरों की मदद से सभी शवों को खोजने का भरपूर प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Jul 6, 2020, 9:29 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details