झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिल्ली से स्वास्थ्य विभाग की टीम जमशेदपुर पहुंची, कोविड सेंटर का करेगी निरीक्षण - जमशेदपुर में कोरोना के मामले

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग से 3 सदस्यीय टीम सोमवार को जमशेदपुर पहुंची. यह टीम कोरोना के बढ़ते मामलों के कारणों का पता करेगी. साथ ही शहर के अस्पतालों के कोविड सेंटर और कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करेगी और आवश्यक निर्देश देगी.

health department team reached jamshedpur
दिल्ली से स्वास्थ्य विभाग की 3 सदस्य टीम

By

Published : Sep 7, 2020, 5:41 PM IST

जमशेदपुरःकोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े के कारण की जांच के लिए दिल्ली स्वास्थ्य विभाग से 3 सदस्यीय टीम शहर पहुंची. टीम शहर के कोविड सेंटर, कोरोना संक्रमितों का इलाज करने वाले अस्पताल और कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करेगी. इस संबंध में जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया है कि तीन सदस्य टीम दो दिवसीय दौरे पर आई है, जो निरीक्षण के बाद अपनी गाइडलाइन देगी और जिसका पालन किया जाएगा.

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आंकड़ा 50 हजार पार कर चुका है. वहीं झारखंड के कई जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की 3 सदस्यीय एक्सपर्ट टीम झारखंड के दौरे पर है, जो सोमवार को जमशेदपुर पहुंची. यह टीम शहर के अस्पतालों के कोविड सेंटर और कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करेगी. साथ ही आवश्यक निर्देश देगी.

इसे भी पढ़ें-कोविड-19 बढ़ते संक्रमण के बीच कम है झारखंड में मोर्टेलिटी रेट, राष्ट्रीय औसत से है लगभग आधी

निरीक्षण करने के बाद कई सुझाव
जिला चिकित्सा पदाधिकारी आर एन झा ने बताया है कि दिल्ली से आई तीन सदस्य एक्सपर्ट टीम कंटेनमेंट जोन, कोविड सेंटर और अस्पतालों का निरीक्षण करेगी. इस दौरान टीम यह भी जांच करेगी कि टीएमएच में संक्रमितों की मौत क्यों हो रही है. उन्होंने बताया कि टीम द्वारा निरीक्षण करने के बाद कई सुझाव दिए जाएंगे, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. साथ ही अस्पताल के लिए गाइडलाइन भी दी जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details