झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः चेकिंग के दौरान स्कूटी से 3 लाख रुपए बरामद, शराब की पेटी भी जब्त - स्कूटी से पैसे बरामद

जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत रामलीला मैदान के पास चेकिंग के दौरान स्कूटी से 2 लाख 89 हजार 900 रुपए और एक कार्टन शराब भी बरामद किया गया है. थाना प्रभारी ने स्कूटी को जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ की जा रही है. वहीं, उन्होंने बताया कि इस मामले को आबकारी विभाग को सौंप दिया गया है.

3 lakh recovered from Scooty during checking operation in jamshedpur
चेकिंग अभियान

By

Published : Nov 29, 2019, 10:06 AM IST

जमशेदपुरः विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू करने की घोषणा की गई है. जिसके चलते पुलिस ने राज्य में अभियान चलाया है. वहीं, जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत रामलीला मैदान के पास चेकिंग के दौरान एक स्कूटी से पुलिस ने लगभग 2 लाख 89 हजार 900 रुपए बरामद किए हैं. इसके साथ ही दूसरी स्कूटी से एक कार्टन शराब भी बरामद किया गया है.


इसके अलावा चेकिंग के दौरान देर रात साकची गोलचक्कर संख्या 9 से दो अन्य स्कूटी से करीब 1 लाख 31 हजार रुपए जब्त किए गए. वहीं, जिस स्कूटी से शराब जब्त की गई, उसका चालक स्कूटी छोड़ फरार हो गया. जबकि जिस स्कूटी से पैसे बरामद किए गए उसके चालक कृष्ण कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गई. जहां उससे स्कूटी के कागजात मांगा गया.

ये भी पढ़ें-मुख्य सचिव ने की जल संसाधन विभाग के कार्यों की समीक्षा, लतरातू डैम का पानी पाइपलाइन से लाने की योजना


थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात चेकिंग के दौरान 2 स्कूटी की डिक्की से रुपए और शराब बरामद किया गया. वहीं, गुरुवार की देर रात दो अन्य स्कूटी से पैसे बरामद किए गए. पैसे ले जाने वाले युवक से कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है. शराब लेकर जाने वाले युवक को बुधवार को थाना पहुंचना था. उसने पुलिस को बताया कि वह भालूबाषा स्थित सरकारी शराब दुकान से साकची सरकारी शराब दुकान में शराब शिफ्ट कर रहा था. उन्होंने कहा कि इस मामले को आबकारी विभाग को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details