पूर्वी सिंहभूम: जिले में अलग-अलग हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. सुदूरवर्ती इलाके धोलाबेड़ा पंचायत के चट्टानीपानी गांव में वज्रपात से तीन बच्चों की मौत हो गई. वहीं घाटशिला के नूतनगढ़ पंचायत के जोडशोल के एक तालाब में नहाने के दौरान दो व्यक्तियों की डूबने से मौत हो गई.
मृतकों में उच्च विद्यालय में दसवीं का छात्र चट्टानीपानी गांव निवासी संग्राम टुडू का बेटा प्रधान टुडू, केजीबीवी स्कूल हड़दा के नवीं की छात्रा फागुन टुडू की बेटी जोबा रानी टुडू और मऊभंडार निवासी छात्र संदीप दास (16 वर्ष) की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए पर यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की पूरी जानकारी ली. झारखंड में वज्रपात की घटना लगातार हो रही है, जिससे लोगों की मौत हो रही है. प्रदेश में अब तक कई लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो चुकी है.