झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ड्रग्स पेडलिंग का नया चेहराः महिलाएं कर रही हैं नशा का कारोबार, 290 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त - जमशेदपुर में ब्राउन शुगर

जमशेदुपर में नशे के कारोबारियों का नया चेहरा सामने आया है. अब महिलाएं ड्रग्स की तस्करी कर रही हैं. जुगसलाई थाना क्षेत्र में छापामारी कर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

drugs peddling in east singhbhum
महिलाएं कर रही हैं नशा का कारोबा

By

Published : Feb 15, 2021, 12:11 PM IST

जमशेदपुरः जुगसलाई थाना क्षेत्र में छापामारी कर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. मामले में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया है कि गिरफ्तार महिलाओं के पास से ब्राउन शुगर का 290 पुड़िया जब्त की गई है. पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में ऑटो लूट का आरोपी गिरफ्तार, 11 माह बाद पकड़ा गया

डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर आलोक रंजन ने बताया है कि पुलिस को जुगसलाई थाना क्षेत्र से ब्राउन शुगर का कारोबार होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर जुगसलाई राखर मैदान के पास स्थित बाबू फ्लैट में रहने वाली राशिदा खातून को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान ब्राउन शुगर की डिलीवरी लेने गई सीतारामडेरा थाना क्षेत्र की रहने वाली भारती कैबरतो, उर्मिला भुइयां नामक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. जांच के दौरान इनके पास से ब्राउन शुगर की 290 पुड़िया के साथ 30 हजार नकद, तीन मोबाइल, एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन भी बरामद किया गया है.


पहले से ही कर रही हैं कारोबार

उन्होंने बताया कि रशीदा खातून मूल रूप से आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती की रहने वाली है. इसका पति आपराधिक मामलों में जेल में सजा काट रहा है. भारती कैवर्त सीतारामडेरा में ब्राउन शुगर बेचने का काम करती है वह पहले भी ब्राउन शुगर बेचने के मामले में जेल जा चुकी है. पिछले दिनों ही भारती के खिलाफ सीतारामडेरा थाना में मामला दर्ज किया गया था, पुलिस को भारती की तलाश थी. डीएसपी ने बताया है कि गिरफ्तार तीनों महिलाओं की मेडिकल जांच कराकर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details