जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को कोरोना से संक्रमित 258 नए मरीज मिले हैं, जिससे जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 2,500 हो गई है. वहीं, एक दिन में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 994 हो चुकी है. वहीं, 387 कोरोना से ठीक होकर घर लौटे हैं.
जमशेदपुरः कोरोना के मिले 258 नये मरीज, पांच संक्रमितों की मौत - Number of infected in Jamshedpur
पूर्वी सिंहभूम में सोमवार को कोरोना से संक्रमित 258 नए मरीज मिले हैं, जिससे जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 2,500 हो गई है. वहीं, पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है.
![जमशेदपुरः कोरोना के मिले 258 नये मरीज, पांच संक्रमितों की मौत 258 new patients of Corona found in Jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11886202-271-11886202-1621895728148.jpg)
कोरोना के मिले 258 नये मरीज
यह भी पढ़ेंःटाटानगर रेलवे स्टेशन में की गई चाक-चौबंद व्यवस्था, यात्री भी पूरी सुरक्षा के साथ कर रहे सफर
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से शहर में विशेष अभियान चलाकर बाजारों और मॉल में आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. कोरोना जांच के दौरान एक परिवार के दो से तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिल रहे है. इससे कई घरों को सील भी किया जा चुका है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना मास्क लगाए बाहर न निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.