झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्वी सिंहभूमः कोरोना के 24 नए मामले आए सामने, आंकड़ा हुआ 524 - corona update of east singhbhum

पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को कोरोना के 24 नए मामले सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. सभी संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 524 हो गई है.

कोरोना के मामले.
कोरोना के मामले.

By

Published : Jul 7, 2020, 4:06 AM IST

पूर्वी सिंहभूमःप्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को भी जिले में 24 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 524 हो चुकी है.


कोरोना के मामले
पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को एक साथ 24 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है, जिसमें 2 दिल्ली, 2 पटना, 3 बेगूसराय, 4 दुर्गापुर और 3 का कोलकाता का ट्रेवल हिस्ट्री है. 1 संक्रमित टेल्को, 2 कदमा, 8 साकची, 1 जुगसलाई, 3 सोनारी, 1 एग्रिको, 1 न्यू बस्ती बागबेड़ा, 3 कदमा और 1 सिदगोड़ा के रहने वाले हैं. कोरोना संक्रमण की पहचान होने पर संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़ें-कोरोना का ग्रहणः सावन में भक्तों के लिए बाबा आम्रेश्वर धाम बंद, नहीं लगेगा हर-हर महादेव का जयकारा

18 लोगों को किया गया डिस्चार्ज
जमशेदपुर के उपायुक्त ने जिलावासियों से आग्रह है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें. अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोएं. वहीं कोविड-19 के संक्रमण मुक्त होने पर सोमवार को 18 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया. टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती 12 और एमजीएम में भर्ती 6 संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण मुक्त होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. डिस्चार्ज हुए लोगों में 1 हलुदबनी, 1 मानगो, 2 टिनप्लेट, 1 चाकुलिया, 5 बहरागोड़ा, 3 डुमरिया, 1 कदमा, 3 गोलमुरी और 1 आसनसोल(पश्चिम बंगाल) के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details