जमशेदपुरः लौहनगरी जमशेदपुर में रेलमार्ग से 14 वें चरण में जीवन रक्षक ट्रेन के जरिए जमुना ब्रिज और दिल्ली के लिए प्राणवायु भेजा गया है. आरपीएफ की निगरानी में कुल 224 टन ऑक्सीजन को दो खेप में जमशेदपुर से रवाना किया गया है.
यह भी पढ़ेंःबिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने समय पर मानसून आने की जताई संभावना, अच्छी फसल की उम्मीद
कोरोना के दूसरे चरण में देश के कई प्रदेशों में संक्रमण के कारण मरीजों में ऑक्सीजन को सांस लेने की समस्या पाये जाने पर उन्हें ऑक्सीजन दिया जा रहा है. ऐसे में कई प्रदेशों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट वाले शहरों से उन प्रदेशों में ऑक्सीजन भेजा रहा है.
जिसके तहत जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र स्थित लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से सड़क मार्ग के अलावा रेलमार्ग से ऑक्सीजन भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार के दिन देर रात तक जमशेदपुर रेलमार्ग से 14 वें चरण में टाटानगर गुड्स यार्ड से दो खेप में ऑक्सीजन जमुना ब्रिज और दिल्ली भेजा गया है.
8 टैंक में अलग-अलग खेप में भेजे गए
जीवन रक्षक ट्रेन से आरपीएफ की निगरानी में दिल्ली के लिए 20 टन की क्षमता वाले 8 टैंक में कुल 160 टन मेडिकल ऑक्सीजन और जमुना ब्रिज के लिए 8.5 टन की क्षमता वाले 8 टैंक में कुल 64 टन मेडिकल ऑक्सीजान रवाना किया गया है. कुल 224 टन ऑक्सीजन को देर रात तक दो अलग-अलग खेप में भेजा गया है.