झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शहर में बनाये गए 22 चेकिंग पॉइंट डिजिटल ब्रेथ एनालाइजर से हुई जांच - एंटी क्राइम चेकिंग अभियान

जमशेदपुर में नए साल में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष तैयारी किया है. शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग और ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों को पकड़ने के लिए 22 चेकिंग पॉइंट बनाये गए हैं. जहां 31 दिसंबर की रात 9 बजे से रात 2 बजे तक अभियान चलाया जाएगा.

22 checking points for new year in jamshedpur
एंटी क्राइम चेकिंग अभियान

By

Published : Dec 31, 2020, 11:53 PM IST

जमशेदपुरः शहर में नए साल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. कोविड-19 के कारण शहर के सभी होटलों और क्लबों में किसी भी तरह के आयोजन पर रोक लगाया गया है. जबकि रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक लगाई गई है.

एंटी क्राइम चेकिंग अभियान

इसे भी पढ़ें- नए साल की तैयारियों में जुटी होटल इंडस्ट्रीज, कोरोना गाइड लाइन के तहत मनेगा जश्न

एंटी क्राइम चेकिंग अभियान

विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत शहर में कुल 22 चेकिंग प्वाइंट्स बनाए गए हैं. सभी चेकिंग प्वाइंट्स पर पुलिस बल तैनात रही, सभी वाहनों की जांच की गई है. इनके अलावा शराब का सेवनकर वाहन चलाने वालों की पहचान के लिए डिजिटल ब्रेथ एनालाइज से जांच की गई. इस दौरान बिना मास्क पहनने वाले बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों से फाइन भी वसूला गया, कार और वाहनों की डिक्की की जांच की गई.

वाहनों की जांच करती पुलिस
ब्रेथ एनालाइजर से जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details