जमशेदपुरःशहर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में 200 बंदियों ने रोजा रखा है. घाघीडीह सेंट्रल जेल के अधीक्षक ने बताया की एक महिला बंदी ने नवरात्रि का उपवास रखा है, जबकि 200 रोजेदार में 5 महिला रोजेदार हैं. रोजेदार बंदियों के लिए जेल प्रशासन ने शेहरी और इफ्तार के लिए पूरी व्यवस्था की है. वहीं नवरात्रि करने वाली महिला के लिए दुर्गा पाठ की व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें-साहिबगंज: एसपी ने रामनवमी और रमजान को लेकर दिए निर्देश, संदिग्ध पर रहेगी पुलिस की नजरें
नवरात्रि और रोजेदारों के लिए व्यापक इंतजाम
घाघीडीह सेंट्रल जेल में वर्तमान में 1870 के लगभग बंदी हैं. जिनमें 97 महिला बंदी शामिल हैं. जेल में सजा काट रहे अलग-अलग धर्म के बंदियों के धार्मिक पर्व त्योहार के समय जेल प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जाती है. वर्तमान में नवरात्रि और रोजेदारों के लिए व्यापक इंतजाम करने के लिए जेल अधीक्षक ने जेलर अंजय कुमार श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी है. जिनकी ओर से फल फूल अन्य सामानों की व्यवस्था की गई है.
कोविड गाइडलाइन का पालन
घाघीडीह सेंट्रल जेल के अधीक्षक नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि एक महिला बंदी ने नवरात्रि का व्रत रखा है. जिसके लिए दुर्गा पाठ की व्यवस्था की गई है. व्रतधारी के लिए अलग से खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि रमजान में 200 रोजेदारों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. सुबह की शहरी और शाम को इफ्तार के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. जिससे उन्हें कोई परेशानी न हो सके. उन्होंने बताया कि इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन भी करवाया जा रहा है.