झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खरखाई नदी में नहाने के दौरान 2 बच्चे डूबे, एक को बचाया गया, दूसरे की तलाश जारी

पश्चिमी सिंहभूम के कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती घोड़ा चौक के पास खरखाई नदी में नहाने के दौरान (2 children drowned while bathing) 2 बच्चे डुब गए. हालांकि एक बच्चे को स्थानिय लोगों के प्रयास से बचा लिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता घटनास्थल पहुंचे. गोताखोर बुलाकर दूसरे बच्चे को खोजने के निर्देश दिए है.

By

Published : May 29, 2021, 3:59 PM IST

Updated : May 29, 2021, 4:34 PM IST

2 children drowned while bathing in the river
खरखाई नदी में नहाने के दौरान 2 बच्चे डुबे

जमशेदपुर:कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती घोड़ा चौक के पास शनिवार की दोपहर खरखाई नदी में नहाने के दौरान दो बच्चे(2 children drowned while bathing) डूब गए. हालांकि एक बच्चे को स्थानिय लोगों के प्रयास से बचा लिया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: विधायक सरयू राय ने लिया बाढ़ से नुकसान का जायजा, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

जबकि दूसरा बच्चा पानी के तेज बहाव मे बह गया. दूसरे बच्चे की तलाश जारी है. जबकि पानी से निकाले गए बच्चे का इलाज एमजीएम अस्पताल मे चल रहा है. जिसकी स्थिती गंभीर बताई जा रही है. बताया जाता है कि पानी बहाव मे बहने वाला बच्चे का नाम सूरज बताया जा रहा है, जो सामने के बस्ती मे रहता था. वह अपने दोस्तो के साथ खरखाई नदी मे नहाने गया था. वहीं, बचाए गए बच्चे का नाम गोपाल है. घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता घटनास्थल पहुंचे. जिले के उपायुक्त को जल्द से जल्द गोताखोर बुलाकर बच्चे को खोजने के निर्देश दिए है.

Last Updated : May 29, 2021, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details