जमशेदपुरः टाटा स्टील और जमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा की 184वीं जयंती पर टाटा समूह के वाइस चेयरमैन नोवेल एन टाटा, सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन के अलावा टाटा के अधिकारियों ने जेएन टाटा को श्रद्धांजलि दी. मौके पर टाटा ग्रुप के वाइस चेयरमैन नोवेल एन टाटा ने शहर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि टाटा स्टील केंद्र और राज्य सरकार के साथ तालमेल बनाकर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है.
Jamshedpur News: जमशेदपुर शहर के संस्थापक की 184वीं जयंती, लोगों ने जमशेदजी नुसीरवानजी को किया याद - Jamshedpur News
जमशेदपुर में जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा की 184वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर टाटा समूह के अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके सपनों का पूरा करने का संकल्प लिया.
उन्होंने बताया कि आज रूस-यूक्रेन और यूनाइटेड स्टेट जैसे कई देशों की अर्थव्यवस्था चरमराई है. वहीं वर्तमान में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है. टाटा स्टील उद्योग के साथ-साथ देश के आर्थिक विकास और समाज हित के लिए सदैव काम करती रहेगी. आजादी से पूर्व इस्पात उद्योग में क्रांति लाने वाले टाटा स्टील कंपनी की स्थापना के साथ जमशेदपुर बसाने वाले जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा की 184 वीं जयंती के अवसर पर टाटा ग्रुप के वाइस चेयरमैन और टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी के अलावा सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी.
टाटा स्टील जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा के जन्मदिन 3 मार्च को संस्थापक दिवस के रूप में मनाता है. संस्थापक दिवस पर टाटा स्टील परिसर के अंदर स्थापित टाटा जी की मूर्ति पर टाटा ग्रुप के वाइस चेयरमैन टाटा स्टील के सीईओ एमडी और सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान टाटा के विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि दी है. कंपनी परिसर में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद बिष्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क में स्थापित टाटा जी की मूर्ति पर सबों ने श्रद्धांजलि दी.
मौके पर शहर की विभिन्न संस्थाओं और कई कंपनियों द्वारा आकर्षक झांकी भी निकाली गई. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद टाटा ग्रुप के वाइस चेयरमैन नोवेल एन टाटा ने शहर वासियों को संबोधित करते हुए संस्थापक दिवस पर बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि जमशेदपुर शहर की अपनी एक अलग पहचान है. टाटा जी का जो सपना था उसे पूरा करने के लिए हम पूरी तरह से प्रयासरत हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के साथ बेहतर तालमेल बनाकर टाटा स्टील आए दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. उद्योग व्यापार के साथ-साथ देश राज्य और समाज के विकास के लिए टाटा स्टील लगातार काम करती रहेगी. वैश्विक मंदी में जहां कई चुनौतियां सामने थी वहीं टाटा स्टील ने न सिर्फ अपने शहर और कर्मचारियों के लिए बल्कि देश के लिए भी बढ़-चढ़कर काम किया है.