झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में गुरुवार को मिले कोरोना के 183 नए मरीज, 8 की मौत - जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की संख्या

जमशेदपुर में कोरोना की रफ्तार लगातार तेज हो रही है. हर दिन लोग कोरोना के चलते जान गंवा रहे हैं. गुरुवार को 8 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. नागरिकों को सावधान रहने की जरूरत है.

कोरोना
कोरोना

By

Published : May 21, 2021, 1:10 AM IST

जमशेदपुरः झारखंड के प्रमुख औद्योगिक शहर जमशेदपुर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 183 नए मरीज मिले. जमशेदपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3,520 हुई. शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 963 हो चुकी है. गुरुवार को 8 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. गुरुवार को 600 लोग कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में आज मिले 2056 नए कोरोना संक्रमित, 60 की इलाज के दौरान मौत

कोरोना की दूसरी लहर के बाद जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित मौत के मामले जमशेदपुर में डराने वाले हैं. कोरोना के कहर के कारण जमशेदपुर में अब तक 963 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 8 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही 183 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शहर में विशेष अभियान चलाकर शहर के विभिन्न बाजारों, मॉल में आने वाले लोगों की कोरोना जांच की गयी थी. कोरोना जांच में शहर के कई जगह के परिवार के दो से तीन सदस्य कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.इसके कारण कई घरों को सील भी किया जा चुका है.

इधर जिला प्रशासन ने आम लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है. कोरोना से बचाव को लेकर शहर में मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है.शहर में मास्क नहीं लगाकर घूमने वालों पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details