जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज सामने आने लगे हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. शहर से सटे मुसाबनी में स्थित CRPF कैंप के जवानों में डेंगू और चिकनगुनिया के लक्षण पाए गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:नक्सली हमले में लगातार शहीद हुए हैं जवान, एसपी बलिहार की मौत के आठ सालों बाद अधिकारी की मौत
17 जवान डेंगू और 6 जवान चिकनगुनिया पीड़ित
सीआरपीएफ के जवान जंगलों में अक्सर नक्सल विरोधी अभियान के तहत ड्यूटी पर रहते हैं. मुसाबनी CRPF कैंप में दर्जनों जवानों का एक साथ पीड़ित होना चिंता का विषय बना हुआ है. जानकारी देते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने बताया कि मुसाबनी स्थित CRPF कैंप में 95 जवानों का ब्लड सैंपल जांच किया गया है जिसमें CRPF के 17 जवान डेंगू से पीड़ित हैं, 6 जवान चिकनगुनिया से पीड़ित पाए गए हैं. 6 जवानों में डेंगू और चिकनगुनिया दोनों के लक्षण पाए गए हैं.