झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CRPF के 17 जवान डेंगू और 6 चिकनगुनिया से पीड़ित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - सीआरपीएफ जवानों को चिकनगुनिया

पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी स्थित CRPF कैंप के दर्जनों जवानों में डेंगू और चिकनगुनिया के लक्षण पाए गए हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि पीड़ित सभी जवानों का इलाज किया जा रहा है और कैंप के अन्य सभी जवानों के ब्लड सैंपल की जांच की जा रही है.

Dengue to CRPF jawans
सीआरपीएफ जवानों को डेंगू

By

Published : Sep 29, 2021, 7:51 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 10:13 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज सामने आने लगे हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. शहर से सटे मुसाबनी में स्थित CRPF कैंप के जवानों में डेंगू और चिकनगुनिया के लक्षण पाए गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:नक्सली हमले में लगातार शहीद हुए हैं जवान, एसपी बलिहार की मौत के आठ सालों बाद अधिकारी की मौत

17 जवान डेंगू और 6 जवान चिकनगुनिया पीड़ित

सीआरपीएफ के जवान जंगलों में अक्सर नक्सल विरोधी अभियान के तहत ड्यूटी पर रहते हैं. मुसाबनी CRPF कैंप में दर्जनों जवानों का एक साथ पीड़ित होना चिंता का विषय बना हुआ है. जानकारी देते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने बताया कि मुसाबनी स्थित CRPF कैंप में 95 जवानों का ब्लड सैंपल जांच किया गया है जिसमें CRPF के 17 जवान डेंगू से पीड़ित हैं, 6 जवान चिकनगुनिया से पीड़ित पाए गए हैं. 6 जवानों में डेंगू और चिकनगुनिया दोनों के लक्षण पाए गए हैं.

डॉ. एके लाल, सिविल सर्जन

लोगों को किया जा रहा जागरुक

सिविल सर्जन ने बताया कि पीड़ित सभी जवानों का इलाज किया जा रहा है. सिविल सर्जन ने बताया कि डेंगू और चिकनगुनिया का केस बढ़ना चिंता का विषय जरूर है. जिसे देखते हुए फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. स्थानीय निकाय से मदद ली जा रही है. इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को माइकिंग के जरिये जागरुक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बरसात में होने वाली इन बीमारियों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है. लोगों को साफ सफाई के अलावा जलजमाव पर ध्यान देना जरूरी है जिससे लार्वा पैदा न हो सके. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

लक्षण हों तो तुरंत डॉक्टर से करें संपर्क

इस बीमारी के लक्षण के संदर्भ में सिविल सर्जन ने बताया कि सिर दर्द, बदन दर्द, जी मिचलाना, उल्टी और कमजोरी महसूस होने पर निकट के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डॉक्टर से इलाज कराने की जरूरत है.

Last Updated : Sep 29, 2021, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details