जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना सक्रंमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. मंगलवार को 14 कोरोना पॉजिटिव लोगों की पहचान की गई है, जिनमें 3 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली और एक की यूएसए बताई जा रही. वहीं इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों के ठीक होकर घर जाने का भी मामला सामने आ रहा है.
कोरोना संक्रमित 14 नए मामले आए सामने
मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमत के 14 नए मामले सामने आए है. कोरोना संक्रमित पाए गए 9 मरीज कदमा, 1 शंकोसाई, 1 मानगो, 1 बारीडीह, 1 पोटका और 1 परसूडीह के रहने वाले है. इसके साथ ही जिले में सक्रंमितों की संख्या 395 पहुंच गई है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी व्यक्तियों को कोविड-19 वार्ड मे भर्ती कराया गया है. वहीं जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने लोगों से अपील की है कि बिना काम के घरों से न निकलें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने करते हुए मास्क का उपयोग करें.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: भाजपा जिलाध्यक्ष से मिले झुग्गी-झोपड़ी संघ के दुकानदार, दुकान आवंटन में हो रही देरी पर जताई नाराजगी
चार लोगों को किया गया डिस्चार्ज
वहीं एमजीएम अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती दो और टाटा मुख्य अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में दो संक्रमित व्यक्ति को संक्रमण मुक्त होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. डिस्चार्ज हुए लोगों में एक डुमरिया, दो मुसाबनी और एक सोनारी के रहने वाले है.