जमशेदपुर:जमशेदपुर से रेल मार्ग के जरिये तीसरे चरण में जीवन रक्षक ट्रेन से 135 टन मेडिकल ऑक्सीजन उत्तर प्रदेश के लिए भेजी गई है. बर्मामाइंस स्थित लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन को रेलवे गुड्स यार्ड में खड़े खाली टैंक में रिफिल करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया है. शनिवार सुबह तक मेडिकल ऑक्सीजन लखनऊ पहुंच जाएगी.
लखनऊ भेजी गई 135 टन मेडिकल ऑक्सीजन, जमशेदपुर से 16 टैंकर रवाना - झारखंड से यूपी भेजी गई ऑक्सीजन
जमशेदपुर से शुक्रवार को 135 टन मेडिकल ऑक्सीजन लखनऊ भेजी गई है. 16 टैंकर जमशेदपुर से रवाना किया गया है. शनिवार सुबह तक मेडिकल ऑक्सीजन लखनऊ पहुंच जाएगी.
जमशेदपुर से ऑक्सीजन टैंकर लखनऊ रवाना
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी पर हेमंत सोरेन के ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोगों ने ली चुटकी, दोनों पर जमकर कसा तंज
7 मई को दो खेप में ऑक्सीजन टैंक को जीवन रक्षक ट्रेन से लखनऊ भेजा गया. दोपहर में पहली खेप में 10 टैंक और दूसरी खेप में 6 टैंक मेडिकल ऑक्सीजन भेजी गई. हर टैंक में 8.5 टन ऑक्सीजन भरा गया है. जमशेदपुर से सड़क मार्ग के जरिये भी कई जगह ऑक्सीजन भेजी जा रही है.