जमशेदपुरः लोकसभा चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए निर्वाचन पदाधिकारी की अगुवाई में जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. इस बार जिला प्रशासन ने लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पूरे129 आदर्श बूथों को चिन्हित किया है. साथ ही चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए 25 महिला बूथ बनाने का निर्णय लिया है. सभी आदर्श बूथ सभी सुविधाओं से लैश होगें.
जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया है कि जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में पूरे129 आदर्श बूथ बनाए जा रहे है. जहां मतदाताओं के लिए सारी सुविधाएं रहेंगी. जिससे उन्हें कोई परेशानी न हो. आदर्श बूथ में कार्पेट बिछाया जाएगा शीतल पेय जल के अलावा कई सुविधाएं रहेंगी. उन्होंने बताया कि सबसे वृद्ध मतदाता को प्रशस्ति पत्र सौंपा जाएगा. महिला सशक्तिकरण को देखते हुए महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए 25 महिला बूथ बनाए जा रहे हैं.