झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार को 105 बहनों ने बांधी राखी, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान

जमशेदपुर में माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार को 105 बहनों ने राखी बांधी. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज सुबह पप्पू सरदार ने सुंदरनगर स्थित चेशायर होम में रहने वाले सभी स्पेशल बच्चों और सिस्टर्स के लिए राखी, उपहार, मिठाइयां समेत एक दिन का भोजन भिजवा कर उनके बीच खुशियां बांटी.

105 sisters tied rakhi to Madhuri Dixit Fan Pappu Sardar
माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार को 105 बहनों ने बांधी राखी

By

Published : Aug 3, 2020, 7:19 PM IST

जमशेदपुर: जिले में सुपर स्टार माधुरी दीक्षित के फैन और साकची स्थित मनोहर चाट के प्रोपराइटर पप्पू सरदार को भाई-बहन के पवित्र प्रेम के त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर सोमवार को 105 बहनों का प्यार मिला. इनमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी जाति और धर्म की बहनों के साथ किन्नर भी शामिल थीं. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज सुबह पप्पू सरदार ने सुंदरनगर स्थित चेशायर होम में रहने वाले सभी विशेष बच्चों और सिस्टर्स के लिए राखी, उपहार, मिठाइयां समेत एक दिन का भोजन भिजवा कर उनके बीच खुशियां बांटी, लेकिन कोविड-19 को देखते हुए अपने इनके बीच नहीं गए. पप्पू ने बताया कि जब वो पहली बार माधुरी दीक्षित से मिले, तब माधुरी ने उन्हें भाई-बहन के रिश्ते को सबसे अटूट रिश्ता बताया और उन्हें अपने भाई का दर्जा दिया.

माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार को 105 बहनों ने बांधी राखी

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में कोरोना से पांच लोगों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 49

इसके बाद पप्पू की बहनों की संख्या हर साल रक्षाबंधन पर बढ़ती गई, लेकिन इस बार कोरोना काल के कारण पहले जैसी परिस्थिति नहीं है. सुबह से शाम तक कोरोना से बचाव के लिए सभी नियमों को पालन करते हुए उनकी साकची स्थित दुकान पर पहुंच अलग-अलग जाति और धर्म की अनेकों महिलाओं और युवतियों ने उन्हें राखी बांधी. सभी बहनों को उपहार के साथ मास्क और सेनेटाइजर भी मिले. पप्पू सरदार के दोनों हाथ राखियों से भर गए थे. पिछले साल 329 बहनों ने राखी बांधी थी. पप्पू को राखी बांधने आई उनकी धर्म बहन किन्नर माही ने बताया कि वो पिछले 10 साल से पप्पू सरदार को राखी बांध रहीं हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details