जमशेदपुर: बीते गुरुवार की दोपहर तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होने से बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गाराबासा बस्ती में सौ साल से अधिक पुराना बरगद का पेड़ जड़ से उखड़ कर एक घर पर गया.जिस दौरान घर में रहने वाले दब गए. इस घटना में तीन कच्चे मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा टल गया.
ये भी पढ़ें-गुजरात से पैदल चलकर पहुंचे झारखंड के 21 मजदूर, अब ग्रीन जोन को लेकर चिंतित
स्थानीय पुलिस और जिला पार्षद पहुंची घटनास्थल
घटना के बारे में जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और क्षेत्र के जिला पार्षद सदस्य घटना स्थल पहुंचे. मामले के बारे में जानकारी देते हुए जिला पार्षद सदस्य किशोर यादव ने बताया है कि यह पेड़ सौ साल पुराना है. जो तेज आंधी पानी के कारण जड़ से उखड़ कर कच्चे मकान पर गिर गया. इस घटना में कोई हताहत नही हुआ है लेकिन पीड़ित परिवार को तत्काल प्रशासन और अपने स्तर से मदद की जायेगी.
सारा सामान हुआ बर्बाद
वही इस हादसे में बाल बाल बचे रवि ने बताया है कि वो अपने परिवार के साथ घर के अंदर थे तभी तेज आंधी पानी के कारण यह घटना घटी और वो अपने घर के अंदर दब गए. किसी तरह वो अपने परिवार के साथ घर से बाहर सुरक्षित निकले है. इस घटना में उनका घर का सारा सामान बर्बाद ही गया है. लॉकडाउन में काम भी बन्द है और अब कुछ नही सूझ रहा है.