जमशेदपुरः शहर के एमजीएम थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार से आ रही टैंकर ने एक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया. इससे स्कूटी सवार दस वर्षीय स्कूली छात्रा की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं, छात्रा के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने छात्रा और उसके पिता को आनन फानन मे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना के बाद चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि स्कूली छात्रा अपने पिता के साथ स्कूटी से स्कूल जा रही थी. तभी तेज रफ्तार टैंकर ने उन लोगों को अपने चपेट में ले लिया. जिससे यह पूरी घटना हुई.