झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में 10 साल की छात्रा की मौत, स्कूटी से जा रही थी स्कूल

जमशेदपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. इस बार तेज रफ्तार से आ रही टैंकर ने एक स्कूटी को अपने चपेट में ले लिया. स्कूटी सवार दो लोगों में एक की मौत हो गई. घटना के बाद चालक टैंकर वहीं छोड़कर फरार हो गया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

school girl dies in road accident
हादसे के बाद जुटी भीड़

By

Published : Dec 2, 2019, 2:05 PM IST

जमशेदपुरः शहर के एमजीएम थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार से आ रही टैंकर ने एक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया. इससे स्कूटी सवार दस वर्षीय स्कूली छात्रा की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं, छात्रा के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने छात्रा और उसके पिता को आनन फानन मे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना के बाद चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि स्कूली छात्रा अपने पिता के साथ स्कूटी से स्कूल जा रही थी. तभी तेज रफ्तार टैंकर ने उन लोगों को अपने चपेट में ले लिया. जिससे यह पूरी घटना हुई.

ये भी पढ़ें-पाकुड़: ट्रांसपोर्टर्स ने किया BGR कंपनी का विरोध, कहा- नहीं अपनानी चाहिए दोहरी नीति

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एमजीएम पुलिस पहुंची. हादसे का शिकार हुई छात्रा एमजीएम थाना अंतर्गत आरवीएस स्कूल में पढ़ती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details