जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में रोजाना कोरोना वायरस के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को भी दस कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. प्रवासी मजदूरों के शहर लौटने के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. शनिवार को पूर्वी सिंहभूम में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 236 हो गई.
जमशेदपुर में 10 नए कोरोना वायरस के मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 236 - Person returned from Mumbai found corona positive
पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जमशेदपुर में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. शनिवार को भी पूर्वी सिंहभूम में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए.
ये भी पढ़ें: मानसून ने झारखंड में दी दस्तक, झारखंड के अधिकतर हिस्सों में छाए रहेंगे बादल
संक्रमित लोगों में पांच मुंबई और तीन व्यक्ति चेन्नई और एक कोलकाता से लौटा है. जमशेदपुर आते ही सभी को सरकारी क्वॉरेंटाइन में रखा गया था और उनके सैंपल लेकर जांच के लिए महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज में भेजा गया था. शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संक्रमित मरीजों में 3 बिरसानगर, 1 जोड़िशा, 1 चाकुलिया, 1 गोविंदपुर, 2 टीनप्लेट और 2 व्यक्ति छोटा गोविंदपुर के रहने वाले हैं.