झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में कोरोना का कहर जारी, एक ही परिवार के 10 सदस्य पॉजिटिव

जमशेदपुर में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. शनिवार को शहर में एक ही परिवार के 10 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रशासन ने सभी को एमजीएम अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया है.

10 new corona positive case found in jamshedpur
एक ही परिवार के दस सदस्य कोरोना संक्रमित

By

Published : Feb 20, 2021, 9:50 PM IST

जमशेदपुरःकोरोना वैक्सीन आने के बाद भी शहर में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को जमशेदपुर के साकची में एक ही परिवार के 10 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 64 हो गई है.

इसे भी पढ़ें-रांची: कोरोनाकाल में जान गंवाने वाले निगमकर्मियों के परिजनों को दी गई सहायता राशि

शहर के मुख्य व्यवसायिक केंद्र साकची बाजार के एक जनरल स्टोर के सभी सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दरअसल एक ही परिवार के 19 सदस्य एक साथ घर में रह रहे थे, जिनमें से 10 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिला प्रशासन ने उनके घर और दुकान को पूरी तरह से सील कर दिया है.

परिवार के एक सदस्य की कोरोना से पूर्व में मौत भी हो चुकी है. घर के सभी परिजनों को एमजीएम अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. कोरोना से अब तक पूर्वी सिंहभूम में 375 लोगों की जानें जा चुकी हैं. वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या शनिवार तक 64 दर्ज की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details