जमशेदपुरः कोरोना महामारी का प्रकोप शहर में धीरे-धीरे बढ़ रहा है. पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार को भी 10 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. पूर्वी सिंहभूम जिले में शनिवार को 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. संक्रमित में 3 लोगों की चेन्नई, 3 हावड़ा, 1 आंध्रप्रदेश, 2 दिल्ली तथा 1 की फरीदाबाद की ट्रैवल हिस्ट्री है. 3 संक्रमित बहरागोडा, 3 डुमरिया, 1 पोटका, 2 टेल्को, तथा 1 बारीदेही के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ेंःशनिवार को झारखंड में 45 कोरोना संक्रमित मिले, राज्य में कुल आंकड़ा पहुंचा 2339