जमशेदपुर: शहर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र में कैनाल में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. शव को निकालने के लिए देर शाम तक गोताखोरों ने प्रयास किया, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका. कृष्णा (16 वर्ष) कीताडीह का रहने वाला था. सोमवार को भी प्रशासन की ओर से शव की तलाश जारी रहेगी. इधर इस घटना से परिवार में मातम पसरा है.
जानकारी के अनुसार कीताडीह का रहने वाला कृष्णा कुमार सुबह साइकिल से घर से निकला था. देर शाम तक उसके नहीं लौटने के बाद उसके जानने वाले लोगों ने खोजबीन शुरू की. कालियाडीह में स्थानीय लोगों ने कैनाल के पास एक साइकिल देखा, लोग जब साइकिल के पास पहुंचा तो वहां पर एक मोबाइल और गमछा पड़ा हुआ था. लोगों ने इसकी जानकारी सुंदरनगर थाना को दी. इस बीच कृष्णा को ढूंढते हुए कई लोग भी वहां पहुंचे तो पाया कि मोबाइल और साइकिल कृष्णा का ही था. रविवार के दिन कृष्णा अक्सर नहाने के लिए कैनाल में जाता था.