झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: कैनाल में डूबने से 1 किशोर की मौत हो गई, शव की तलाश जारी - जमशेदपुर में कैनाल में डूबा किशोर

जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र में कैनाल में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकलवाने के लिए गोताखोरों को बुलाया. शव को निकालने का बहुत प्रयास किया गया, लेकिन शाम तक शव बरामद नहीं हो सका.

1 teenager died due to drowning in canal in jamshedpur
कैनाल में डूबने से कृष्णा की मौत

By

Published : Jul 19, 2020, 9:34 PM IST

जमशेदपुर: शहर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र में कैनाल में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. शव को निकालने के लिए देर शाम तक गोताखोरों ने प्रयास किया, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका. कृष्णा (16 वर्ष) कीताडीह का रहने वाला था. सोमवार को भी प्रशासन की ओर से शव की तलाश जारी रहेगी. इधर इस घटना से परिवार में मातम पसरा है.


जानकारी के अनुसार कीताडीह का रहने वाला कृष्णा कुमार सुबह साइकिल से घर से निकला था. देर शाम तक उसके नहीं लौटने के बाद उसके जानने वाले लोगों ने खोजबीन शुरू की. कालियाडीह में स्थानीय लोगों ने कैनाल के पास एक साइकिल देखा, लोग जब साइकिल के पास पहुंचा तो वहां पर एक मोबाइल और गमछा पड़ा हुआ था. लोगों ने इसकी जानकारी सुंदरनगर थाना को दी. इस बीच कृष्णा को ढूंढते हुए कई लोग भी वहां पहुंचे तो पाया कि मोबाइल और साइकिल कृष्णा का ही था. रविवार के दिन कृष्णा अक्सर नहाने के लिए कैनाल में जाता था.

इसे भी पढे़ं:-चाईबासा में आपसी विवाद में दोस्तों के बीच मारपीट, 1 की मौत, आरोपी फरार


घटना के बाद से पुलिस गोताखोरों की मदद से लगातार शव को निकालने के प्रयास में जुटी हुई है, लेकिन शाम हो जाने के कारण गोताखोर शव को ढूंढ़ने में असफल रहे. मौके पर मौजूद सुंदरनगर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया है कि शव को निकालने का प्रयास जारी है, सोमवार को भी गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details