झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: कोरोना के 116 नए मरीज मिले, 1 व्यक्ति की संक्रमण से मौत - पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है. गुरुवार को जिले में 116 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, वहीं जमशेदपुर में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस तरह जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है.

1 person died from Corona in jamshedpur
पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना से 1 की मौत

By

Published : Aug 7, 2020, 4:04 AM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है. गुरुवार को जमशेदपुर में कोरोना से फिर एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस तरह जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 61 पहुंच गई है. इधर गुरुवार को जिले में 116 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक टीएमएच में गुरुवार को कीताडीह के रहने वाले एक 58 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. इन्हें सांस और कफ की समस्या को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. स्थिति गंभीर होने पर उन्हें आइसीयू में शिफ्ट किया गया लेकिन गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उन्हें पहले से हाइपरटेंशन और हाई शुगर की शिकायत थी, वो टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो स्थित माइंस में कार्यरत थे.

इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुरः कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट, लोगों से की जा रही है अपील

पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2400 हो चुकी है, जिसमें 1244 मामले एक्टिव हैं.वहीं गुरुवार को कोरोना से मौत का आंकड़ा 61 पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details