झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः दिनदहाड़े बंदूक की बट मारकर 1 लाख 40 हजार की लूट, 2 गिरफ्तार

जमशेदपुर में अज्ञात अपराधियों ने बंदूक की बट मारकर बकरी व्यापारियों से ₹1 लाख 40 हजार रुपए लूट लिए. इस दौरान गाड़ी खराब होने के कारण अपराधी उसे छोड़ गए. पुलिस इसके जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. फिलहाल 2 को गिरफ्तार किया गया है.

लूट
लूट

By

Published : Apr 10, 2021, 8:02 PM IST

जमशेदपुरः शहर में लूट का मामला सामने आया है. अपराधियों ने बंदूक की बट मारकर दिनदहाड़े लाखों रुपए लूट लिए. जानकारी के अनुसार पोटका कव्वाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर ओडिशा मुख्य मार्ग स्थित रोशनचौपा गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने साप्ताहिक बाजार में ओडिशा के दो बकरी व्यापारी मुख्तार व प्रताप बेहरा को बंदूक की बट मार कर ₹1 लाख 40 हजार रुपए लूट लिए.

यह भी पढ़ेंःपति के मौसेरे भाई से चल रहा था इश्क, पहली दो कोशिश में हो गया फेल, तीसरी बार में पत्थर से कूच ले ली जान

घटना की सूचना कव्वाली थाना को मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार दास अपने बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल पर खड़ी मिनी पिकअप अशोक लीलैंड गाड़ी को पुलिस थाना ले आई वहीं इस घटना के पीछे क्या राज है इसकी छानबीन में कव्वाली पुलिस अनुसंधान में जुटी है. बताया जाता है कि मुख्तार व प्रताप बेहरा ओडिशा रायरंगपुर नवा गांव के निवासी हैं. फैजान और प्रत्येक सप्ताह शनिवार हल्दीपोखर बकरी बाजार करने आते हैं. वे पालमपुर से टाटा मैजिक पर सवार होकर आ रहे थे.

आरोपी गाड़ी छोड़कर भागे

रोशन चौपड़ गांव पार करते ही सुनसान जगह पर कुछ लोगों ने गाड़ी को हाथ देकर रोका. चालक ने पैसेंजर समझकर गाड़ी को रोका तभी अज्ञात अपराधियों ने दोनों को पिस्तौल की बट से मारकर प्रताप बेहरा के पास रखे 1,40,000 रुपए लूट लिए. इस घटना को अंजाम देकर वह जिस गाड़ी पर आए थे उसी से भागना चाहा लेकिन गाड़ी खराब होने के कारण व गाड़ी को छोड़कर वहीं से फरार हो गए.

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची

दोनों व्यापारी कव्वाली थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज करते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची. वहां पर ही खड़ी अशोक लीलैंड कंपनी की मिनी पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया. कव्वाली थाना प्रभारी ने घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी. अधिकारियों को सूचना मिलते ही वह कव्वाली थाना क्षेत्र पहुंचे और अनुसंधान में जुट गए.

कव्वाली थाना सर्किल के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि क्षेत्र में लूट की घटना हुई है. पीड़ित के सिर पर चोट भी लगी है. अपराधियों ने बंदूक की बट मारकर पैसे छीन लिए. पुलिस अनुसंधान कर रही है. इस केस में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गाड़ी जब्त की गई है और पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details