जमशेदपुर में सड़क हादसे में 1 की मौत, 15 घायल
12:31 February 09
ट्रेलर-बस में टक्कर
जमशेदपुरः बहरागोड़ा के केशरदा गांव के समीप खड़े ट्रेलर में टूरिस्ट बस ने टक्कर मारी. हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 15 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के केशरदा गांव के समीप पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान से आ रही टूरिस्ट बस ने खड़ी ट्रेलर में टक्कर मार दी. जिससे बस चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 15 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. बहरागोड़ा थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर नीलेश कुमार ने बताया कि घटना सोमवार की रात के तकरीबन 2 बजे की है. पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान से टूरिस्ट बस लातेहार के नेतरहाट जा रही थी, तभी बहरागोड़ा के पास खड़ी ट्रेलर से बस की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आने की वजह से बस चालक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. इधर बस सवार अन्य घायलों को इलाज के लिए बहरागोड़ा के नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
ड्यूटी पर तैनात जवान ने बचाई जान
बस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद बहरागोड़ा थाने में पदस्थापित एसआई सब इंस्पेक्टर नीलेश कुमार ने सभी घायलों को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं बस चालक को खुद से अस्पताल ले गए. नीलेश बताते हैं कि अगर थोड़ी देर हो जाती तो कई और लोगों की जान भी जा सकती थी.