झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मोस्ट वांटेड नक्सली आकाश मंडल पर 1 करोड़ इनाम की घोषणा, सांसद सुनील महतो हत्याकांड में था शामिल - नक्सलियों पर इनाम की घोषणा

झारखंड पुलिस ने 17 मोस्ट वांटेड नक्सलियों पर इनाम की घोषणा की है. जिसमें जेएमएम सांसद सुनील महतो हत्याकांड में शामिल दो मोस्ट वांडेड नक्सलियों का नाम भी शामिल है. नक्सली आकाश मंडल पर एक करोड़ और और सचिन पर 15 लाख इनाम की राशि की घोषणा की गई है.

1-crore-reward-announced-on-most-wanted-naxalite-akash-mandal-in-jamshedpur
नक्सलियों पर इनाम की घोषणा

By

Published : Jan 26, 2021, 1:02 AM IST

जमशेदपुर:झारखंड पुलिस ने 17 मोस्ट वांटेड नक्सलियों पर इनाम की राशि की घोषणा की है, जिसमें जेएमएम सांसद सुनील महतो हत्याकांड में शामिल दो मोस्ट वांडेड नक्सलियों का नाम भी शामिल है.



मोस्ट वांटेड 17 नक्सलियों में कोल्हान के नक्सलियों का नाम भी शामिल है, जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिला के नक्सली आकाश मंडल पर एक करोड़ और और सचिन पर 15 लाख इनाम की राशि की घोषणा की गई है. साल 2007 में 4 मार्च की शाम गालूडीह के बागुडिया फुटबॉल मैदान में खेल के दौरान जमशेदपुर के तत्कालीन जेएमएम सांसद सुनील महतो की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. 13 साल बाद भी उस हत्याकांड का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. सीबीआई और एनआईए को भी इस मामले में सफलता नहीं मिली है.

इसे भी पढे़ं:जमशेदपुरः 15 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार, एक साल से कर रहे थे धंधा

पुलिस को लंबे समय से नक्सली सचिन और आकाश की तलाश
जमशेदपुर पुलिस को नक्सली हिंसा मामले में सचिन, उसकी पत्नी और आकाश मंडल की तलाश लंबे समय से है. असीम उर्फ आकाश पश्चिम बंगाल के मिदनापुर स्थित चंद्रकोना थाना का निवासी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details