झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः 3 क्विंटल प्रतिबंधित मांस के साथ 1 गिरफ्तार, कार जब्त - जमशेदपुर में प्रतिबंधित मांस का कारोबार

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में ओडिशा से प्रतिबंधित मांस की सप्लाई धड़ल्ले से हो रही है. इस मामले में पुलिस ने जुगसलाई निवासी मो. शमशाद को गिरफ्तार किया है.

1 arrested with 3 quintal of banned meat in Jamshedpur
3 क्विंटल प्रतिबंधित मांस के साथ 1 गिरफ्तार

By

Published : Mar 12, 2021, 8:32 PM IST

जमशेदपुर: जिले के जुगसलाई थाना क्षेत्र में 3 क्विंटल प्रतिबंधित मांस के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है, साथ ही मांस की ढुलाई करने वाले वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया है.

ये भी पढ़ें-लोहरदगाः प्रतिबंधित मांस के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार, हाट में ले जा रहे थे बेचने

प्रतिबंधित मांस का कारोबार जारी

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में ओडिशा से प्रतिबंधित मांस की सप्लाई धड़ल्ले से हो रही है. इस मामले में पुलिस ने जुगसलाई निवासी मो. शमशाद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में संबंधित कार को जब्त कर लिया है. जांच के दौरान पुलिस को कार में 300 किलो प्रतिबंधित मांस मिला है, जिसे दो बोरे में भरकर रखा गया था.

इस मामले में पुलिस ने जब शमशाद से पूछताछ की तो पुलिस को कई लोगों के नाम का पता चला है, जो जुगसलाई में प्रतिबंधित मांस का कारोबार करते हैं. मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

पीछा कर पुलिस ने पकड़ा
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जुगसलाई में आदित्यपुर के रास्ते प्रतिबंधित मांस की सप्लाई हो रही है. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच वाहन के आने का इंतजार करने लगी. इसी क्रम में एक स्कॉर्पियों पुलिस को देखकर भागने लगी. भागने के क्रम में कार सवार ने पुलिस के वाहन को धक्का मार दिया और वापस आदित्यपुर की ओर भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा कर गम्हरिया के पास से पकड़ लिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details