झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड बजट 2020: जानिए हेमंत सरकार से क्या चाहते हैं दुमका के युवा

झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार बजट पेश करने वाली है. ऐसे में समाज के सभी वर्गों को यह उम्मीद है कि बजट उनकी आशाओं के अनुरूप होगा. उपराजधानी दुमका में भी बजट को लेकर काफी उत्सुकता है. खासतौर पर युवा वर्ग चाहते हैं कि हेमंत सरकार जो अपना पहला बजट पेश करने जा रही है, वह उनके उम्मीदों के अनुरूप हो. इसको लेकर दुमका की जनता और युवा वर्ग के लोगों ने बजट को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

youth of Dumka have high expectations from budget of Hemant government
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 28, 2020, 9:33 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 9:42 AM IST

दुमका: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 2020-21 शुक्रवार से शुरू हो चुका है. हेमंत सरकार की इस बजट से राज्य की जनता को काफी उम्मीदें हैं. खासकर बेरोजगार शिक्षित युवाओं को इस सरकार से काफी अपेक्षाएं हैं. ऐसे में बजट सत्र शुरू हो चुका है और उपराजधानी दुमका के लोगों में बजट को लेकर काफी उत्सुकता है.

देखें लोगों की प्रतिक्रियाएं

झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार बजट पेश करने वाली है. ऐसे में समाज के सभी वर्गों को यह उम्मीद है कि बजट उनकी आशाओं के अनुरूप होगा. उपराजधानी दुमका में भी बजट को लेकर काफी उत्सुकता है. खासतौर पर युवा वर्ग चाहते हैं कि हेमंत सरकार जो अपना पहला बजट पेश करने जा रही है, वह उनकी उम्मीदों के अनुरूप हो. इसको लेकर दुमका की जनता और युवा वर्ग के लोगों ने बजट को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

और पढ़ें-रांची पहुंचे कन्हैया कुमार, CAA-NRC के खिलाफ आयोजित रैली को करेंगे संबोधित

शिक्षा-रोजगार-महिला सशक्तिकरण पर हो विशेष ध्यान

ईटीवी भारत की टीम ने दुमका के युवा वर्ग और छात्रों से झारखंड बजट 2020-21 को लेकर उनकी अपेक्षाओं को जानने की कोशिश की है. जिसको लेकर यहां के स्थानीय लोगों ने इस बजट को लेकर अपनी-अपनी बातें रखीं.इस दौरान अधिकांश युवाओं ने कहा कि सरकार शिक्षा, रोजगार के साथ-साथ महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण पर ध्यान दें. सभी ने शिक्षा और रोजगार को लेकर सरकार से उम्मीदें लगाई हैं.

Last Updated : Mar 3, 2020, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details