झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: युवक की पत्थर से कूचकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस - दुमका के गोपीकांदर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या

दुमका के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के तलबड़िया गांव में बेनजीर किस्कू की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. घटनास्थल पर शव के पास से पुलिस ने एक बाइक और एक मोबाइल बरामद किया है. ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद रविवार सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की कार्रवाई में जुटी गई है.

Youth murdered in Dumka
घटनास्थल पर मौजूद लोग

By

Published : May 31, 2020, 3:26 PM IST

दुमका: जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के तलबड़िया गांव निवासी बेनजीर किस्कू की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई. घटनास्थल से खून लगे तीन-चार बड़े-बड़े पत्थर और एक बाइक भी बरामद हुआ है.

घटनास्थल पर युवक का शव

जानकारी के अनुसार युवक का शव लखीबाद गांव के बाहर सुनसान इलाके से पुलिस ने बरामद किया है. इसके साथ ही घटनास्थल से पुलिस ने युवक का बाइक भी बरामद की है. युवक के शरीर के सारे कपड़े निकालकर रख दिया गया था. वहीं, शव के बगल में खून से सना पत्थर भी मिला है, स्थानीय लोगों के अनुसार बेनजीर किस्कू गोपीकांदर थाना क्षेत्र में साफ-सफाई का काम करता था.

घटनास्थल पर पड़ा बाइक

और पढ़ें- चाईबासा में पीएम की अपील वोकल फॉर लोकल का दिखने लगा असर, ग्रामीण महिलाएं हो रही आत्मनिर्भर

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

ग्रामीणों की सूचना पर दुमका थाना प्रभारी मनोज कुमार राय दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल से बेनजीर किस्कू का बाइक, मोबाइल और कुछ रुपये बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details