झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के दुमका से अगवा युवक कटिहार में बरामद, 3 दिन से था लापता - दुमका क्राइम की खबर

झारखंड के दुमका से अगवा हुए एक युवक को कटिहार में सकुशल बरामद कर लिया गया. पुलिस ने जानकारी दी कि झारखंड पुलिस ने उसके मोबाइल लोकेशन का पता किया था. जिससे उसका लोकेशन कटिहार में बता रहा था. उसके बाद उसकी बरामदगी हुई.

boy-kidnapped-in-dumka-found-in-katihar-junction
झारखंड के दुमका से अगवा युवक कटिहार में बरामद

By

Published : Dec 29, 2020, 11:02 PM IST

कटिहारः झारखंड के दुमका से अगवा एक युवक को कटिहार रेलवे जंक्शन से सकुशल बरामद किया गया है. कटिहार पुलिस की मदद से हुई इस बरामदगी के बाद पुलिस ने पीड़ित को झारखंड पुलिस को सौंप दिया है. दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट इलाके का रहने वाला आर्यन राज तीन दिन पहले अचानक गायब हो गया था.

तीन दिन पहले हुआ था अगवा

दरअसल, पूरा मामला कटिहार नगर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड के दुमका से अगवा अभिषेक ठाकुर उर्फ आर्यन राज को बरामद किया. कटिहार रेलवे जंक्शन से उसकी बरामदगी हुई. अगवा होने के बाद पीड़ित परिजनों ने स्थानीय हंसडीहा थाने में पीड़ित के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराते हुए बरामदगी की गुहार लगायी थी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें-1 साल के कार्यकाल को रामेश्वर उरांव ने बताया बेहतर, बोले-अगले वित्तीय वर्ष तक दौड़ने लगेगी सरकार

रिश्तेदारों के घर भी की थी खोजबीन

पुलिस और परिजनों ने रिश्तेदारों के घर भी उसकी खोजबीन की थी, लेकिन उसका कुछ पता ना चल सका था. कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि झारखंड पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पाया कि पीड़ित का मोबाइल लोकेशन कटिहार सदर थाना क्षेत्र में है. आनन-फानन में झारखंड पुलिस ने इस मामले में कटिहार पुलिस से मदद मांगी. इसके बाद देर रात कार्रवाई की गई. उसे कटिहार रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 06 से बरामद किया गया. पुलिस ने उसे झारखंड पुलिस को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details