झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः सड़क हादसे में युवक की मौत, 1 गंभीर - दुमका में सड़क हादसे में 1 की मौत

दुमका में रानीश्वर थाना क्षेत्र दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ के आसनबनी पेट्रोल पंप के समीप हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई. उसका साथी बुरी तरह से घायल है.

हादसा
हादसा

By

Published : Jun 26, 2020, 3:49 AM IST

दुमकाः जिले में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रानीश्वर थाना क्षेत्र दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ के आसनबनी पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में बाइक चालक आ गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक कुमिरदोहा गांव के संथाल टोला निवासी राजाऊंन टुडु अपने दोस्त राजेश मुर्मू के साथ मोटरसाइकिल से आसनबनी की ओर जा रहा था.

इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिसमें राजाऊंन की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका दोस्त राजेश घायल हो गया. सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और घायल राजेश को पीएचसी लाया गया. यहां उसका इलाज चल रहा है. राजेश की हालत काफी गंभीर है.

यह भी पढ़ेंःरांची: सामान्य ट्रेनों के परिचालन पर 12 अगस्त तक लगी रोक, रेल मंत्रालय का निर्देश

घटना की खबर मिलते ही रानीश्वर थाना प्रभारी गगन मित्रा टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव दे दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details