दुमका:रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मोहनपुर गांव के रहने वाले कन्हैया के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें:आदिम जनजाति परिवार पीढ़ियों से कर रहा मधु और मोम का उत्पादन, पलाश ब्रांड उत्पादों को देगा नई पहचान
ससुराल से घर जा रहा था युवक
मिली जानकारी के मुताबिक कन्हैया अपने ससुराल सारनी से अपने घर मोहनपुर जा रहा था. सारनी मोड़ पर पहुंचते ही पीछे से आ रही अनियंत्रित गति से गिट्टी लदे ट्रक ने कुचल दिया. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भागने लगा लेकिन, ग्रामीणों ने पीछा कर मोहनपुर गांव के पास ट्रक को पकड़ कर ट्रक चालक की पिटाई कर दी. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़फोड़ की और आग लगा दी.
मौके पर पहुंची रामगढ़ थाना पुलिस ने ट्रक चालक को छुड़ाया और उसे रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम दिया. पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया.