झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: बाइक सवार युवक ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, हुई मौत - दुमका सड़क हादसा खबर

दुमका, जामताड़ा जिले में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. बाइक सवार युवक के खड़े ट्रक में टक्कर मारने से हादसा हुआ. वहीं पुलिस ने युवक के शव की पहचान के बाद शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

dumka news in hindi
बाइक सवार युवक ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर

By

Published : Jul 4, 2020, 3:39 PM IST

दुमका, जामताड़ा: शुक्रवार देर शाम सेजाकोड़ा गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कृष्णा राम दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों के सहायता से घायल को इलाज के लिए जामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

सड़क हादसे में युवक की मौत
बता दें जामा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का 45 वर्षीय दसरथ लरबे मछली बेच कर चिकनिया हाट से वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान जामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुमका जामताड़ा मुख्य मार्ग के सेजाकोड़ा गांव के पास ट्रक से टकरा गया. बेहोशी की हालत में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामा लाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पहचान के बाद मृत युवक को शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा गया.


इसे भी पढ़ें-दुमका में प्रतिबंधित मांस के साथ दो गिरफ्तार, साप्ताहिक हाट में करते थे कारोबार


बाइक सवार युवक की ट्रक से टक्कर
स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार युवक ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे युवक के सर पर चोट लग गया और बेहोस हो गया. भीड़ जमा होने पर पुलिस को सूचना दी गई.

मछली बेचने का काम करता था युवक
इधर घटना की होतो ही घर वाले जामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. परिवार में मृतक की पत्नी ,माता और 5 लड़की ओर एक लड़का है. पिता नवलकिशोर लरबे के मौत के बाद सभी का भरण पोषण का रहा था. बता दें कि दसरथ लरबे मछली बेचने का काम करते थे और पार्ट टाइम बिजली मिस्त्री का भी काम कर गुजारा करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details