दुमका: जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. जरमुंडी थाना क्षेत्र के सरडिहा गांव के 21 वर्षीय सुजीत कुमार ने अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. उसके घरवालों ने बताया कि युवक कुछ दिनों से काफी डिप्रेशन में रह रहा था. किसी से कुछ बात ही नहीं कर रहा था. उन लोगों ने काफी पूछा और समझाया, लेकिन किसी प्रकार की किसी से कोई बात नहीं की. मौके पर जरमुंडी थाना पुलिस पहुंची और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, ठेकेदारों की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग की