दुमका: जिले में मसलिया थाना क्षेत्र के कठलिया गांव में एक 32 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक बाबुजन हेमब्रम ने पंखे की कड़ी में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बाबुजन की पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके गई हुई थी. आज सुबह जब बाबुजन का चाचा बाबुजन हेम्ब्रम से उसके घर मुलाकात करने आया तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था.
दुमका में युवक ने की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस - मसलिया थाना क्षेत्र में युवक ने आत्महत्या की
दुमका में मसलिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. युवक की उम्र 32 साल बताई जा रही है. हालांकि युवक की आत्महत्या करने के पीछे वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
![दुमका में युवक ने की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस Youth commits suicide in Dumka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-08:08:29:1595515109-jh-dum-02-maut-7203877-23072020194743-2307f-1595513863-527.jpg)
दुमका में युवक ने आत्महत्या की
काफी बुलाने पर जब दरवाजा नहीं खोला तो उसके ही चाचा ने गांव के ही कुछ लोगों को बुलाकर दरवाजे को किसी प्रकार खोला. इसके बाद देखा कि बाबुजन हेम्ब्रम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बाबुजन के चाचा ने इस घटना की जानकारी मसलिया थाना पुलिस को दी. मसलिया थाना प्रभारी संजय कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है. इधर, बाबुजन हेम्ब्रम की आत्महत्या करने का कारण का अभी तक पता नहीं चला है. पुलिस छानबीन कर रही है.