झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः वृद्ध महिला के साथ हैवानियत, आरोपी युवक गिरफ्तार - ईटीवी झारखंड न्यूज

जिले में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. गांव के एक युवक ने वृद्ध महिला के साथ जबर्दस्ती की, जिसके बाद महिला को गंभीर चोट आई. जानकारी मिलने के बाद आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

वृद्ध के साथ कुकर्म

By

Published : Aug 6, 2019, 11:17 PM IST

दुमका: गोपीकांदर थाना क्षेत्र में एक 55 वर्षीया बुजुर्ग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. इस घटना को गांव के ही 30 वर्षीय युवक विष्णु मुर्मू ने अंजाम दिया है. गांव की एक वृद्ध महिला धान रोपने खेत जा रही थी, तभी विष्णु ने उसके साथ रास्ते में जबर्दस्ती की. महिला को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

इसे भी पढ़ें:-थाने के स्टाफ क्वार्टर में आरोपी ने की आत्महत्या, सोमवार रात हुआ था गिरफ्तार

महिला के घर वालों ने आरोपी को पकड़ा
जब बुजुर्ग ने सारी बात अपने घरवालों को बताई तो गांव वालों की मदद से आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

क्या कहना है थाना प्रभारी का
इस संबंध में गोपीकांदर थाना प्रभारी फागू होरो ने बताया कि पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है. उन्होंने कहा कि आरोपी विष्णु मुर्मू को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details