दुमकाःजिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर जामा थाना क्षेत्र के हाट में अपनी सहेलियों के साथ सामान खरीदने गई एक आदिवासी युवती की मांग में एक युवक ने जबरन सिंदूर डाल दिया. इतना ही नहीं युवती ने जब इसका विरोध किया तो उस युवक उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद हाट में अफरातफरी मच गई और आसपास के लोग एकत्रित हो गए. लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से युवक घायल हो गया है और पुलिस कस्टडी में उसका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बाबत पीड़िता ने जामा थाना में लिखित आवेदन देकर दोषी युवक पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. युवती के अनुसार वह युवक को नहीं जानती है.
ये भी पढ़ें-Firing in Dumka: ड्राइवर ने ऑटो मालकिन को मारी गोली, गंभीर हालत में महिला धनबाद रेफर
गांव की दो लड़कियों के साथ युवती पहुंची थी हाटःअपने आवेदन में पीड़िता ने उल्लेख किया है कि उसकी उम्र करीब 19 वर्ष है. युवती जामा थाना से कुछ किलोमीटर दूर पर स्थित एक गांव की रहने वाली है. लड़की ने बताया है कि वह अपने गांव की दो लड़कियों के साथ जामा हाट में सामान खरीदने गई थी. इसी दौरान अचानक एक अज्ञात व्यक्ति ने जबरन मेरी मांग में सिंदूर डाल दिया. जब मैंने इसका विरोध किया तो वह जबरन दुर्व्यवहार करने लगा और मारपीट करने लगा. इसके बाद मैंने शोर मचाया तो आवाज सुनकर हटिया में मौजूद लोग इकट्ठा हो गए. उसमें से कई लोगों ने भी युवक का विरोध किया और उसकी पिटाई की. बाद में गांव के लोगों के माध्यम से पता चला कि उस व्यक्ति का नाम हेमलाल मुर्मू है. वह दुमका जिला के मसलिया थाना क्षेत्र के सिमलडंगाल गांव का रहने वाला है. लड़की ने युवक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
हेमलाल मुर्मू एक बच्चे का है पिताः इधर, घायल हेमलाल मुर्मू का इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह एक बच्चे का पिता है. उसकी पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी है. हेमलाल ने माना है कि उसने गलती की जिसकी सजा उसे मिली है.
युवक के साथ मारपीट करनेवालों पर भी होगी प्राथमिकीःइस पूरे मामले पर जामा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू ने बताया कि युवती के साथ मारपीट करने और उसकी मांग में सिंदूर डालने वाले आरोपी हेमलाल मुर्मू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जैसे ही वह स्वस्थ होगा, उसे जेल भेज दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हेमलाल के साथ हाट में जिन लोगों ने मारपीट की है उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है. लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया है. उनके खिलाफ भी एफआईआर होगी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.