झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: गुजरात से लौटे एक युवक की मौत, जांच के लिए भेजे गए परिजनों के सैंपल - Dumka Sadar Hospital

दुमका में एक महीने पहले गुजरात से लौटे एक युवक की मौत हो गई. मौत के बाद मेडिकल टीम उसके घर पहुंची और मृत युवक और उसके परिवार के सभी 4 सदस्यों का सैंपल जांच के लिए लिया है.

गुजरात से लौटे एक युवक की मौत
young man died in dumka

By

Published : Apr 17, 2020, 6:40 PM IST

दुमका: जिले के सदर प्रखंड स्थित एक गांव में लगभग एक महीने पहले गुजरात से लौटे 22 साल के एक युवक की मौत हो गई. युवक को बीती रात सदर अस्पताल लाया गया था, लेकिन आने के साथ ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

देखें पूरी खबर

4 सदस्यों के लिए गए सैंपल

वैसे युवक के गुजरात से आने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को हुई थी और उसे होम क्वारेंटाइन में रखा गया था. मौत के बाद मेडिकल टीम उसके घर पहुंची और मृत युवक और उसके परिवार के सभी 4 सदस्यों के सैंपल जांच के लिए लिया गया है.

कोरोना संक्रमण के नहीं थे लक्षण

सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा ने बताया कि युवक के गुजरात से आने की जानकारी होने पर उसे उसे होम क्वारेंटाइन किया था. लगातार उसके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग भी की जा रही थी. उसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं थे. उन्होंने बताया कि मृतक और उसके परिवार के चार सदस्यों के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं. जांच के बाद सब कुछ क्लियर हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details