दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चित्रागड़िया गांव में बंद पड़े पत्थर खदान से पुलिस को एक युवक का शव मिला है. पुलिस हत्या या हादसा दोनों एंगल से इस मामले को देख रही है.
बंद खदान में गिर कर मौत
मृतक की पहचान शिकारीपाड़ा के ही धनघरा गांव के छोटू हेम्ब्रम के रूप में कई गई है. पुलिस का अनुमान है कि घटनास्थल से कुछ ही दूर पर फुटबॉल मैच का आयोजन था. यह युवक इसी को देखने आया होगा और बंद खदान में गिर कर उसकी मौत हो गई होगी.