दुमका में हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ा युवक दुमकाः शुक्रवार को एक सनकी युवक की करतूत सामने आई है. दुमका में हाईटेंशन बिजली के टावर पर युवक चढ़ गया है, करीब 200 फीट ऊंचे टावर पर वो तारों के बीच बैठा हुआ है. इसको लेकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी है. वहीं प्रशासन की टीम उसे नीचे उतारने की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- Ranchi News: रांची में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, घर वालों से लड़ाई कर हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक
दुमका जिले में मसलिया थाना क्षेत्र के शिमला गांव में लगभग दो सौ फीट हाईटेंशन बिजली के टावर पर युवक चढ़ गया है. शुक्र इस बात की मनाई जा रही है कि उसमें करंट मौजूद नहीं है लेकिन इतनी ऊंचाई पर चढ़ने से उसकी जान को खतरा है. युवक को नीचे उतारने के लिए प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. साथ ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी मौके पर मौजूद है.
परिजनों का बुरा हालः बिजली के टावर पर चढ़ने वाले युवक का नाम अमित महतो है. जानकारी के अनुसार मसलिया थाना के शिमला गांव निवासी अमित महतो गुरुवार देर रात घर से कब निकला किसी को पता नहीं चल पाया. शुक्रवार सुबह लोगों की नजर जब अमित पर पड़ी तो वो दंग रह गए. अमित लगभग दो सौ फीट ऊंचे हाईटेंशन बिजली तार के टावर पर चढ़ा हुआ है. इसके बाद इस बात की जानकारी घर वालों के साथ साथ स्थानीय थाना को दी गयी, साथ ही बिजली विभाग को भी सूचना दी गयी. अमित को नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है. अमित महतो की पत्नी, बच्चे और उसकी मां के साथ भारी संख्या में ग्रामीण टावर के नीचे ही जमे हुए हैं, उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
थाना प्रभारी ने दी जानकारीः इस पूरे मामले पर मसलिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने बताया कि यहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी पुलिस टीम के साथ उसे उतारने में लगे हुए हैं. साथ ही ग्रामीण भी मौके पर इस टीम की मदद कर रहे हैं. अमित के उतरने के बाद ही पता चल पाएगा कि वह इस टावर पर क्यों चढ़ा था. सभी लोग उसके सकुशल नीचे उतराने के लिए मशक्कत कर रहे हैं.