दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जामु गुड़िया गांव में एक 24 वर्षीय युवक मनोज केवट का पेड़ से लटका शव मिला. पुलिस का अनुमान है कि युवक ने आत्महत्या की होगी पर आत्म हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच में जुटी है.
परिजनों के अनुसार युवक युवक मछली पकड़ने का काम करता था. बुधवार देर रात घर आया और अपने कमरे में चला गया था. परिवार के लोग भी सो गए. अगले दिन गुरुवार को ग्रामीणों ने एक पेड़ से लटका शव देखा. शोर गुल सुनकर परिवार के लोग पंहुचे तो देखा मनोज का शव लटका है. सूचना मिलने पर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.